डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में एक व्यक्ति की गोली मारी गई है। घटना कमल विहार और एकता नगर रेलवे फाटक के बीच रेलवे लाइन पर हुई है। यह वही जगह है, जहां कुछ महीने पहले गैंगवार हुई थी। जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई थी। अब यहां एक युवक को गोली मारी गई है। कमल विहार रेलवे फाटक से लेकर एकता नगर रेलवे फाटक के बीच पड़ती रेलवे लाइन पर ड्रग्स माफिया सरेआम चिट्टा बेचते हैं। इसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) कमिश्नरेट पुलिस के थाना रामा मंडी के अंतर्गत कमल विहार में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल युवक की पहचान बशीरपुरा, कमल विहार के मोहल्ला नारायण निवासी मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है।
रेलवे लाइन पर बैठे मनीष को गोली मारी
जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार केबल ऑपरेटर का काम करता है। शनिवार रात मनीष रेलवे लाइन के पास बैठा था, तभी वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस जगह रेलवे लाइन पर कुछ लोग सरेआम चिट्टा बेचते हैं। एक तरफ कमल विहार, भारत नगर है तो लाइन के उस पार सूर्या एंक्लेव। यहां शाम होते ही चिट्टा बेचने और नशा खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगती है। पुलिस के उच्च अधिकारियों के शिकायत भी हुई, लेकिन कार्ऱवाई नहीं की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
उधर, गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी एसएचओ मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों का कहना है कि जिस जगह यह वारदात हुई, वह रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में आगे की कार्रवाई रेलवे पुलिस द्वारा की जाएगी। फिलहाल घायल मनीष की हालत गंभीर बनी है और उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
कुछ महीने पहले भी गोलीबारी हुई थी
आपको बता दें कि यह वही जगह है, जहां कुछ महीने पहले भी गोलीबारी हुई थी। तब रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की थी। उसके बाद कोई कार्ऱवाई नहीं हुई। हालत यह है कि कमल विहार रेलवे फाटक से लेकर एकता नगर रेलवे फाटक के बीच सरेआम ड्रग्स बेचा जाता है। चूंकि इस रेलवे लाइन पर ट्रेन का आवागन कम है, जिससे चिट्टा बेचने वाले यहां चिट्टा बेचते हैं और खरीददार यहीं चिट्टा पीते भी हैं। कई बार मोहल्ले के लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश के किस्म के लोग मानते ही नहीं।
चिट्टा बेचने से लोग परेशान
इसकी कई बार थाना रामामंडी पुलिस को शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस इस पर कार्ऱवाई नहीं कर रही है। कमल विहार, न्यू कमल विहार, भारत नगर, एकता नगर के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि चिट्टा बेचने वाले को अगर पुलिस नहीं पकड़ना चाहती है, तो कम से कम इलाके में पीसीआर की गश्त ही करवाई जाए, लेकिन यहां पीसीए की गश्त भी नहीं होती है।