डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के बागवानी स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां पंजाब सरकार द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!
वहीं युवाओं का रुख नशे से मोड़ कर खेल के मैदानों की तरफ कर रही है, इसी के संदर्भ में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब में अति सुविधाओं से संपन्न 3083 नए खेल मैदानों का निर्माण करने की शुरुआत की है। जिससे राज्य सरकार युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेगी।
पंजाब ने देश को बेहतरीन खिलाड़ी दिए
उन्होंने कहा कि पंजाब ने देश को बेहतरीन खिलाडी दिए है। जिनकी ओर पिछली सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया था। जिस कारण पंजाब के युवाओ की रूचि खेलो में कम हो गई। पंजाब सरकार उन खिलड़ियों को कोचिंग के लिए हायर करेगी, जिन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और अन्य इंटरनेशनल खेलो मे मुकाम हासिल किया है। अब यह खिलाडी कोच के रूप मे प्रेरणा स्त्रोत बनकर बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे।
आर्थिक सहायता भी देती है
पंजाब सरकार खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता भी देती है। जबकि आम तौर पर सरकारे खिलाडी की जीत पर ही उन्हें इनाम देने की घोषणा करती है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस मुहिम में एनआरआई भी अपना योगदान दे रहे है। सरकार का लक्ष्य है कि मॉडर्न ग्राउंडों के विस्तार से पंजाब के हर गांव में स्टेडियम बनाया जा सके।