डेली संवाद, श्रीनगर। Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) मार्ग में गाड़ियों का भारी जाम है। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में रविवार को अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं, जिससे कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम को लंदन कार्निवाल के आयोजकों ने लगाई 22 लाख रुपए की चपत!
जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) मार्ग में कुलगाम के पास हुए इस हादसे में तीनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रभावित बसों में सवार अन्य तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त बसों में स्थानांतरित किया गया, और काफिला अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गया।
कार में सवार पांच श्रद्धालु घायल
वहीं बुधवार सुबह भी नरसू इलाके में डिवाइडर से टकरा गया था। इस हादसे में कार में सवार पांच श्रद्धालुओं घायल हो गए। एक श्रद्धालु को सिर में अधिक चोट आई, जबकि चार मामूली रूप से घायल हुए थे।
यह हादसा सुबह करीब 6:17 बजे उस समय हुआ, जब जत्थे में शामिल तेज रफ्तार कार नंबर एचआर40एच6485 पहलगाम की ओर जाते समय नरसू इलाके में नियंत्रण खो कर डिवाइडर से टकरा गई। कार के टकराने से हुई जोरदार आवाज सुन कर सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों के जवान व राहत व बचाव दल के लोग मौके पर पहुंचे।