डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के ट्रैजरार, एडवोकेट उज्ज्वल भसीन (Ujjwal Bhasin) को रास्ते में रोककर उन पर पिस्टल तान दिए जाने का मामला सामने आया है। एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने इस बाबत मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस को Email के जरिए शिकायत भेजी है।
ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश
उज्ज्वल भसीन ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि आज (रविवार) सुबह करीब 6:30 से 6:40 बजे के बीच उनके साथ जानलेवा घटना घटी। वे अपनी कार नंबर CH01-CX6111 में सवार होकर मोहाली की तरफ जा रहे थे। जब वह मोहाली के सेक्टर 117 में गर्म-धर्म TDI के पास पहुंचे तो पंजाब नंबर की सफेद रंग की एक कार अचानक स्लिप रोड से आई और उनकी कार के आगे आकर खड़ी हो गई।
शिकायत के अनुसार, उस कार के ड्राइवर ने अपनी खिड़की नीचे की और पिस्टल उज्ज्वल भसीन की ओर गन तानी। ड्राइवर ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन तभी पीछे से कुछ लोग आते दिखाई दिए, तो आरोपी कार को साइड में लेकर रुक गया। एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने कहा उसके बाद वो सतर्क हो गए और तुरंत इसकी पुलिस इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी।
कार्रवाई की मांग
चंडीगढ़ के सेक्टर 44 निवासी एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने एसएसपी मोहाली को पत्र लिखकर पंजाब नंबर की गाड़ी के मालिक और ड्राइवर की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक वकील होने के नाते उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है, और इस घटना से उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है।