डेली संवाद, पंजाब। Bikram Singh Majithia: जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने अदालत में एक याचिका दाखिल की गई हैं।
अलग बैरक की मांग
बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने अदालत में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि मुझे नाभा जेल में खतरा है। उन्होंने कहा कि मुझे अलग से एक बैरक दी जाए जिसमें वह रह सके।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्हें सुरक्षा का खतरा है। यह याचिका उनके वकीलों की तरफ से मोहाली अदालत में लगाई गई है। अब इस मामले में 14 जुलाई को सुनवाई होगी। बता दे कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया अदालत के आदेश अनुसार 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में है।
अदालत ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। अदालत में इस मामले में बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अर्जी के बाद इस मामले में आज सुनवाई के लिए तय किया गया है।