ED Raid News Update: पंजाब में फिर से ED की छापेमारी, डंकी रूट से विदेश भेजने वाले ट्रेवल एजेंटों की गिरफ्तारी शुरू, जालंधर के ट्रेवल एजेंट अंडरग्राउंड

Muskan Dogra
3 Min Read
ED Raid Donkey Route

डेली संवाद, जालंधर। ED Raid News Update: पंजाब (Punjab) में बीते दिनों डंकी रूट (Dunki Route) के जरिए लोगों को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के कई जिलों में 11 जुलाई को छापेमारी की गई थी।

ईडी ने जारी किया बयान

अब छापेमारी को लेकर रिकवरी से जुड़ा ईडी (ED) ने आधिकारिक बयान जारी किया। ईडी (ED) के मुताबिक, यह रेड 9 जुलाई को की गई एक और छापेमारी में मिले सबूतों के आधार पर की गई थी। इस दौरान ईडी को बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, कई देशों की नकली मुहरें, वीजा टैंपलेट्स और आपत्तिजनक डिजिटल डिवाइसेज बरामद हुई हैं, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है।

Donkey-Route
Donkey-Route

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

बता दे कि ये कार्रवाई अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोगा, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों में की गई। बताया जा रहा है कि ये सामान अवैध तरीके से विदेश भेजने के रैकेट में इस्तेमाल किया जा रहा था। ईडी अब इस नेटवर्क में शामिल लोगों की पहचान और विदेश भेजने के पीछे के पैसों के लेन-देन की जांच में जुटी है।

जल्द हो सकती गिरफ्तारियां

अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इस केस में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि फर्जी इमिग्रेशन स्टाम्प और विदेशी वीजा स्टाम्प का इस्तेमाल भारतीयों के यात्रा रिकॉर्ड में हेरफेर कर उन्हें वैध दिखाने के लिए किया जाता था।

ED Raid News
ED Raid News

इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों को खतरनाक और गैरकानूनी डंकी रूट से अमेरिका (America) व अन्य देशों तक पहुंचाया जाता था। वहीं ईडी ने बताया कि छापों के दौरान पुख्ता सबूत मिले हैं कि जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई, वे इस अवैध कारोबार में सीधे तौर पर शामिल थे। इनमें से कई ने इस कारोबार से भारी मात्रा में चल-अचल संपत्तियां भी अर्जित कीं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *