डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जब कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियाँ उड़ाने लगें, तो आम आदमी किससे उम्मीद करे? ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है जालंधर (Jalandhar) से, जहाँ उतरी विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील तिवारी को बोलेरो (चार पहिया वाहन) चलाते समय ‘हेलमेट न पहनने’ के आरोप में चालान कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जी हाँ, आपने सही पढ़ा — फोर व्हीलर में बैठे सुशील तिवारी पर हेलमेट का चालान काट दिया गया, और गाड़ी भी बांड कर दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील तिवारी ने बताया कि कल रात करीब 9:35 बजे बोलेरो वाहन चला रहे थे। जैसे ही वो 120 फुटी रोड पर की ओर बढ़ें वहाँ पहले से नाका लगा हुआ था। पुलिस ने उन्हें रोका, और दस्तावेज मांगे।

डिजी लाकर नहीं मानते अफसर
सुशील तिवारी ने बताया कि सारे डॉक्यूमेंट डिजी लॉकर में हैं, अभी दिखा देता हूँ”, लेकिन वहाँ मौजूद थाना 5 के ASI बलबीर सिंह ने देखने से इनकार करते हुए कहा कि हमें ऊपर से दबाव है, कोई न कोई चालान तो करना ही पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने चालान काट दिया, इसमें हेलमेट का भी चालान शामिल है।
ASI बलबीर पर परेशान का आरोप
सुशील तिवारी ने आरोप लगाया कि ASI बलबीर सिंह इसी प्रकार से लोगों को परेशान करता है और उनके व्यवहार से यह साफ जाहिर हो रहा था कि एएसआई अपनी मनमर्जी करते हैं। इस पर सुशील तिवारी ने DSP के रीडर को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और मांग की कि इस तरह की गैरकानूनी और अपमानजनक कार्रवाई पर तुरंत रोक लगे।






