डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर बेअदबी की घटना सामने आ रही है जिससे सिख संगठनों और संगत में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से श्री गुटका साहिब के अंग बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के रणजीत एवेन्यू इलाके में एक कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से श्री गुटका साहिब के अंग बरामद हुए है। गुटका साहिब के अंग बरामद होने से सिख संगठनों में रोष फैल गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं गाड़ी के ड्राइवर ने गुटका साहिब के अंग मिलने पर तुरंत रंजीत एवेन्यू डी ब्लॉक में गुरुद्वारा साहिब में जमा करवा दिए। लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधकों ने इस बात से इनकार कर दिया। वहीं सिख संगठनों की ओर से गुटका साहिब की बेअदबी पर कड़ा रोष जाहिर किया।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की ओर से इस तरह की हरकत की गई है, उनकी तुरंत पहचान की जाए और उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना मिलते ही ऑल इंडिया सिख सत्कार कमेटी और अन्य सिख संगठनों ने थाना रंजीत एवेन्यू के बाहर विरोध दर्ज कराया।






