डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पंजाब के सरकारी कॉलेजों में 1158 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी है।
डबल बेंच ने दी थी मंज़ूरी
बता दे कि इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) की सिंगल बेंच वर्ष ने 2022 में इस भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बेंच ने पिछले साल सिंगल बेंच के फैसले को पलटते हुए इस नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके बाद कई आवेदकों ने हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना फैसला सुनाते हुए पिछले साल हाईकोर्ट (High Court) के फैसले को पलट दिया था और इस भर्ती को ही रद्द कर दिया।






