डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) में बेअदबी बिल को मंजूरी दे दी गई है। मंजूरी मिलने के बाद आज ही बिल को विधानसभा में पेश किया जा सकता है।
उम्रकैद की सजा मिलेगी
बता दे कि पंजाब (Punjab) में बेअदबी करने वालों को सजा दिलाने के लिए अभी कोई तक सख्त कानून नहीं है। इस कानून से धार्मिक ग्रंथों और स्थलों की बेअदबी करने वालों को उम्रकैद की सजा मिलेगी। आज ही इस बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसे लागू करने से पहले विभिन्न संस्थाओं और आम लोगों से राय भी ली जाएगी। पंजाब में लंबे समय से बेअदबी कानून की मांग चली आ रही है। बेअदबी के मामलों में विशेष अदालतें गठित की जा सकेंगी। वहीं बेअदबी के दोषियों को पैरोल नहीं मिलेगा।