डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में रेलवे लाइन से युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
युवती और युवक का शव बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में नागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन से एक युवती और युवक का शव बरामद किया गया है। दोनों की फिलहाल पहचान नहीं हो गई है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
माना जा रहा है कि ट्रेन की साइड लगने के बाद वे रेलवे लाइन से कुछ दूर जाकर गिरे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दोनों के शरीर पर घाव के निशान
मृतकों की उम्र 25 से 27 साल के बीच में है। दोनों के शरीर पर घाव के निशान हैं। पुलिस मामले की प्रेस प्रसंग के एंगल पर जांच कर रही है। दोनों की पहचान करने के लिए आसपास के एरिया में फोटो सर्कुलेट कर दिए गए हैं। जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।