डेली संवाद, पटना। Gopal Khemka Murder: मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका ( Gopal Khemka) हत्याकांड में पुलिस को नए तथ्य मिले हैं। पुलिस पूछताछ में कई राज सामने आए हैं। गोपाल खेमका मर्डर ( Gopal Khemka) में शामिल शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साव से पूछताछ सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पटना (Patna) में एसआईटी (SIT) की टीम और एसटीएफ (STF) ने अशोक के सामने जमीन के कई दस्तावेज, सीडीआर में मिले संदिग्ध नंबर और अन्य तरह के साक्ष्य पेश किए हैं और इससे जुड़े सौ से अधिक सवाल पूछे हैं। इसके बाद भी पुलिस यह बताने की स्थिति में नहीं है कि किस जमीन या किस प्लॉट के विवाद में गोपाल खेमका की हत्या (Murder of Gopal Khemka) की गई?
तीन लोग पुलिस के रडार पर
हालांकि पूछताछ के बाद जो बातें सामने आई हैं, उसके अनुसार तीन अन्य लोग पुलिस की रडार पर हैं। इनमें से दो अशोक के करीबी बताए जा रहे हैं। पुलिस उनके खिलाफ ठोस सबूत तलाशने में जुटी है। पुलिस उमेश और अशोक साव को पांच दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
एसआईटी से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो जरूरत पड़ने पर अशोक साव को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है। फिलहाल अभी एक दिन का समय बाकी है और जांच भी सही दिशा में जा रही है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसमें दो से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।
Gopal Khemka की हत्या की साजिश कैसे रची?
एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। सूत्रों की मानें तो अशोक और उमेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई है। उमेश ने पुलिस को वही बातें बताईं जो उसने गिरफ्तारी के समय बताई थी। अशोक साव ने हत्या की साजिश कैसे रची?
उसे सुपारी के तौर पर कितने पैसे दिए गए और उसे हथियार कैसे उपलब्ध कराया गया? यह सिर्फ बताया गया, लेकिन पुलिस को जो जवाब चाहिए था, वह अशोक साव के पास था। जमीन से जुड़े कई बिंदुओं पर अशोक साव से पूछताछ की गई। इस बीच दस से अधिक लोगों को नोटिस देकर बुलाया गया और उनसे भी पूछताछ की गई है। मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
Gopal Khemka की 4 जुलाई की हत्या
उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई को हुई थी खेमका की हत्या गोपाल खेमका ( Gopal Khemka) की 4 जुलाई की रात 11:37 बजे गांधी मैदान के पास कटारुका निवास गेट के सामने कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 7 जुलाई को एसआईटी ने मालसलामी में छापेमारी कर उमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया था।
शूटर की सूचना के बाद एसटीएफ और एसआईटी की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 में छापेमारी कर मास्टरमाइंड अशोक साहू को गिरफ्तार कर लिया।