Jalandhar News: आम आदमी पार्टी के अंदर महिलाओं को मिल रहा पूरा सम्मान- प्रवीण गोरिया

Muskan Dogra
2 Min Read
Jalandhar News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रमुख अमन अरोड़ा और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने पंजाब के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी के सक्रिय वर्करों को पार्टी के अंदर मान दिया जा रहा है।

जालंधर शहरी का अध्यक्ष नियुक्त

जालंधर (Jalandhar) शहर से समाजसेवी कामों में सक्रिय और आम आदमी पार्टी की फाउंडर मैंबर शोभा भगत को आज महिला विंग जालंधर शहरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति की सूचना मिलते ही शोभा के प्रशसंक उनके घर सुबह से बधाई देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

वहीं एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया की धर्मपत्नी आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 51 की प्रभारी प्रवीण गोरिया, मिना हंस, सरोजनी शर्मा, मीनाक्षी वर्मा, आशा, ललिता भगत, मोनिका गुप्ता नवनियुक्त आम आदमी पार्टी महिला विंग की शहरी प्रमुख शोभा भगत के घर बधाई देने पहुंचे।

Jalandhar News

शोभा भगत को गुलदस्ता भेंट कर उनका लड्डुओं के साथ मुंह मीठा करवाया गया। प्रभारी प्रवीण गोरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी में महिलाओं को आदर सम्मान मिल रहा है और आने वाले विधानसभा 2027 में जो चुनाव होंगे हम नारी शक्ति बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के हक में चुनाव प्रचार कर उन्हें विधानसभा में भेजेंगे और फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार लाएंगे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *