डेली संवाद, जम्मू। Jammu Kashmir Accident News Update: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिला डोडा (Doda) के भारत मार्ग पर एक टेंपों ट्रैवलर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा में टेंपो नंबर- JK064847 हादसे का शिकार हो गया है। घटनास्थल पर कई लोगों के शव नजर आ रहे हैं। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस सहित बचाव टीम पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया है।

कई लोगों की मौत
घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को डोडा-बराथ मार्ग पर पोंडा क्षेत्र में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जब पंजीकरण संख्या JK06-4847 वाला एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में करीब सात लोगों के मारे जाने की सूचना है और 10 से 15 लोग घायल हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी
हालांकि, मृतकों और घायलों की सही संख्या की पुष्टि अभी बाकी है। दुर्घटना के समय वाहन में कई यात्री सवार थे। स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और अधिकारी पीड़ितों को निकालने और आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।







