Punjab News: कुख्यात गैंगस्टर के 5 सदस्य गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Members of Jaggu Bhagwanpuria gang who were planning to commit murders were arrested

डेली संवाद, चंडीगढ़/बटाला। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के दौरान एक महत्वपूर्ण सफलता में, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमेरिका आधारित हुसनदीप सिंह द्वारा चलाए जा रहे जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर झूठी पहचान बनाकर हत्याएं करने की साजिश को नाकाम कर दिया है और उनके कब्जे से पी एक्स 5 पिस्तौल और .32 बोर पिस्तौल समेत दो हथियार बरामद किए हैं।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

5 पिस्तौल और .32 बोर पिस्तौल समेत दो हथियार बरामद

यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी। उल्लेखनीय है कि खुफिया जानकारी पर आधारित यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब और अमृतसर ग्रामीण व ज़िला बटाला पुलिस (Batala Police) द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान लवप्रीत सिंह, सिकंदर कुमार उर्फ गोला और ओंकारप्रीत उर्फ जशन, तीनों निवासी गांव शाहबाद, बटाला; गगनदीप उर्फ ज्ञानी, निवासी गांधी कैंप, बटाला; और महिकप्रीत सिंह, निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।

जांच जारी

डी जी पी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कैदी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, जो इस समय सिलचर जेल (असम) में बंद है, ने हाल ही में अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए एक कथित विरोधी गैंग सदस्य की टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रची थी।

डी जी पी ने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया अपने अमेरिका आधारित साथी हुसनदीप सिंह के माध्यम से इस टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रच रहा था, जिसके तहत उसने लवप्रीत सिंह समेत ग्राउंड हैंडलरों और निशानेबाजों से तालमेल किया। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए अगली जांच जारी है।

गगनदीप उर्फ ज्ञानी को भी गिरफ्तार कर लिया

उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई में पहली सफलता तब मिली जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के नेतृत्व में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक व्यक्ति, जिसकी पहचान महिकप्रीत सिंह के रूप में हुई, को गिरफ्तार किया। पूछताछ उपरांत उसने खुलासा किया कि सिकंदर कुमार उर्फ गोला को निशानेबाजों और हत्या की योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है।

बटाला के एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि इस जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बटाला पुलिस ने सिकंदर कुमार का पता लगाकर उसे उसके सहयोगी ओंकारप्रीत उर्फ जशन समेत गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि और पूछताछ के बाद उसके एक और साथी गगनदीप उर्फ ज्ञानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

FIR
FIR

FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी सिकंदर कुमार ने खुलासा किया कि इस साजिश को लवप्रीत सिंह, जो कि मुख्य साजिशकर्ता था, द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था, जिसे अंततः बटाला पुलिस ने एक अलग ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी लवप्रीत ने खुलासा किया कि सारी योजना जग्गू के नजदीकी साथी हुसनदीप सिंह, जो कि अमेरिका में है, द्वारा रची जा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि साजिश का उद्देश्य एक कथित विरोधी गिरोह के सदस्य को खत्म करना था। इस संबंध में बटाला थाना रंगड़ नंगल में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2) और 111 के तहत FIR नंबर 80/2025 दर्ज की गई है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *