Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पांच मिनट बाद ही मिली जमानत, जाने क्या है मामला

Muskan Dogra
2 Min Read
Rahul Gandhi

डेली संवाद, लखनऊ। Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार दोपहर को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया। इसके 5 मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

करीब 30 मिनट तक कोर्ट के अंदर रहे

एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर राहुल को जमानत दी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकील ने जमानत याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। राहुल कोर्ट के अंदर करीब 30 मिनट तक रहे।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

राहुल दिल्ली (Delhi) से लखनऊ (Lucknow) एयरपोर्ट आने के बाद सीधे एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। यह मामला वर्ष 2022 में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान भारतीय सेना के बारे में दिए गए कथित अपमानजनक बयान से जुड़ा हुआ है। पिछली 5 सुनवाई के दौरान राहुल हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

पुलिस के साथ हुई नोकझोंक

राहुल के वकील प्रांशु अग्रवाल ने कोर्ट से राहुल की पेशी पर छूट की मांग की थी। मगर कोर्ट ने राहुल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट गेट पर गाड़ियों का काफिला पहुंचते ही पुलिस ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा की कार रुकवा दी। पुलिस से नोकझोंक के बाद दोनों लोग पैदल चलकर अंदर गए।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *