डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Vidhan Sabha Session: पंजाब विधानसभा (Punjab Vidhan Sabha) में बेअदबी बिल पर बड़ा फैसला लिया गया है। खबर है कि विधानसभा में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी बिल पास नहीं हो पाया है।
पास नहीं किया बिल
बता दे कि पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन (Punjab Vidhan Sabha Special Session) का आज चौथा व आखिरी दिन है। इसमें CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) की ओर से पेश किए धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर बिल पर बहस हुई। हालांकि, बहस के बाद इसे पास नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि सीएम मान के प्रस्ताव पर इसे सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया। अब सेलेक्ट कमेटी इस बिल पर काम करते हुए सभी धार्मिक संस्थाओं और लोगों से राय लेगी। इसके लिए 6 महीने का समय तय किया गया है।
दोबारा किया जाएगा पेश
इसके बाद इस बिल को दोबारा विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल में चारों धर्मों के ग्रंथों की बेअदबी करने पर 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान रखा गया है।