डेली संवाद, मुंबई। Tesla India Launch 2025: आज यानी 15 जुलाई को एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला ने आखिरकार आज भारत में अपना पहला शोरूम लॉन्च कर दिया है। यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला। टेस्ला का भारतीय बाज़ार में औपचारिक प्रवेश रणनीतिक बातचीत, नीतिगत बदलावों और बाज़ार की तैयारी का नतीजा है। मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
#NDTVProfitExclusive: Take a quick look inside #Tesla‘s first India store.
For the latest news and updates, visit: https://t.co/by4FF5o0Ew pic.twitter.com/svNBlkbZwQ
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) July 15, 2025
लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए
इलेक्ट्रिक कार को भारत में दो वैरिएंट- रियर व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में पेश किया गया है। इसकी RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है। वहीं लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जबकि, ग्लोबल मार्केट में ये कार ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आती है। कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। आप कंपनी की ऑफिशियल 22 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कार की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
एक्सटीरियर में क्या नया
- अपडेटेड व्हील्स, टायर्स और ब्रेक्स + स्मूथ राइड के लिए रिट्यून्ड सस्पेंशन
- सिंगल, क्रॉस-कार लैंप दुनिया की पहली इनडायरेक्ट रिफ्लेक्टिव टेललाइट
इंटीरियर में क्या नया
- एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, रिफाइंड मटेरियल्स और वेंटिलेटेड फर्स्ट-रो सीट्स
- पावर फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स
- पीछे 8 इंच की ब्लूटूथ-कंपैटिबल टचस्क्रीन
- चारों तरफ एकॉस्टिक ग्लास की वजह से शांत केबिन
- इनविजिबल स्पीकर्स, जो मिनिमलिस्ट लुक के साथ मैक्सिमम ऑडियो परफॉर्मेंस देते हैं