डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Rainfall News Update: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही मची है। राजस्थान (Rajasthan) में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश में बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को कोटा में प्रदेश में सबसे ज्यादा 198mm बारिश हुई। यहां कोटा बैराज के 12 गेट खोले गए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून जमकर बरस रहा है। नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबलपुर, रीवा समेत 10 जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश जारी है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को श्योपुर के कई इलाके और गांव पानी से घिरे रहे। मकान-दुकानों से लेकर अस्पताल तक में पानी भर गया।
यूपी के कई जिलों में बारिश
UP के लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत 15 शहरों में तेज बारिश के कारण जलभराव-बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश के कई बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। सोमवार को ललितपुर के गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोले गए। चित्रकूट में उद्घाटन से पहले 2 पुलों की एप्रोच सड़क बह गईं।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 दिन में 105 लोगों की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में हो चुकी हैं। राज्य की 200 से ज्यादा सड़कें अभी भी बंद हैं। मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पिछले 3 दिन से रोजाना लैंडस्लाइड के चलते बंद हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। राज्य के 3 जिलों में आज भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने सोलन, शिमला और सिरमौर जिला के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं ऊना, बिलासपुर, कांगडा, कुल्लू और मंडी जिला में भी एक दो स्थानों पर तेज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान भी शिमला के जुब्बड़हट्टी में सबसे ज्यादा 54 मिलीमीटर, धर्मशाला में 16 और शिमला में 7 मिलीमीटर बारिश हुई है