डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। Amarnath Yatra 2025: हल्की बारिश के बीच बाबा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) सुचारू रूप से जारी है। बता दे कि सुबह भारी बारिश के बीच यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था।
श्रद्धालुओं की आवाजाही दोबारा शुरू
जिसके बाद मौसम में सुधार को देखते हुए दोनों मार्गों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई। मंगलवार रात से रूक-रूककर हो रही बारिश आज बुधवार 10.30 बजे के करीब अचानक से तेज हो गई। जिसके बाद रास्ते में फिसलन का खतरा पैदा हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए रोका गया था परंतु बारिश थमते ही यात्रा को आरंभ कर दिया गया। डिवीजनल कमिश्नर श्रीनगर ने स्पष्ट किया कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) सुचारू रूप से जारी है। यात्रा मार्ग में बिना किसी व्यवधान के श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं।
2.34 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 15 जुलाई, 2025 तक 2.34 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। आज बुधवार 16 जुलाई को यात्री बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच जम्मू-श्रीनगर नगर हाईवे पर भी वाहनों का धीमी गति से चलना जारी है।