डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) और सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट कर कई नेताओं को घेरा है। इसमें सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) का नाम सबसे ऊपर है।
गिरफ्तार व्यक्ति की तस्वीरें
सुखपाल खैरा (Sukhpal Singh Khaira) ने बाल यौन शोषण के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार व्यक्ति की तस्वीरें कई नेताओं और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साथ साझा कर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जिससे पंजाब में सियासी ऊबाल मच गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
सुखपाल खैरा (Sukhpal Singh Khaira) ने सोशल मीडिया पर लिखा, हम स्पष्टीकरण की मांग करते हैं कि सुखबीर बादल का एनआरआई गुरजीत सिंह मल्ही जैसे शर्मनाक अपराधी से क्या संबंध है? जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने जीएसएएम, बाल यौन शोषण (Child Porn) के आरोप में गिरफ्तार किया है।”

आपको बता दें कि रंधावा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में यह व्यक्ति शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साथ खड़ा नजर आ रहा है, जिससे साबित होता है कि ऐसे लोगों की पहुंच हर पार्टी के नेताओं तक है।
बता दे कि बीते दिनों अमेरिका (America) में पंजाब के रहने वाले गुरजीत सिंह मल्ही (42) नामक व्यक्ति को बाल यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद अब पंजाब में कांग्रेस ने आरोपी की आप नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर की है।






