Fauja Singh News: जालंधर में NRI गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर कार जब्त, इसी ने एथलीट फौजा सिंह को मारी थी टक्कर

Daily Samvad
3 Min Read
Fauja Singh hit and Run case in Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Fauja Singh News: Death of Legendary Marathoner Fauja Singh in Jalandhar of Punjab – पंजाब के जालंधर के  114 वर्ष के मैराथन धावक फौजा सिंह (Fauja Singh) को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों निवासी करतारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पुलिस के मुताबिक आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने माना कि वह हादसे के समय गाड़ी में अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की तरफ जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में भी गाड़ी कैद हो गई थी, जिसके आधार पर जांच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया था कि फॉर्च्यूनर (पीबी20-सी-7100) बलाचौर शहर के हरप्रीत के नाम पर रजिस्टर है।

Fauja Singh hit and Run case in Jalandhar
Fauja Singh hit and Run case in Jalandhar

तीन जगह बिकी फॉर्च्यूनर

जालंधर (Jalandhar) पुलिस ने उसके घर दबिश देकर पूछताछ की तो पता चला कि गाड़ी आगे तीन जगह सेल हुई है। इससे पहले एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मौके पर पहुंचकर जांच की और लोगों से पूछताछ की।

हादसे से ठीक पहले घटनास्थल से लुधियाना के सेवानिवृत्त डीएसपी भी कार लेकर निकले थे। पुलिस ने सोमवार को डीएसपी से भी पूछताछ की। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपित तक पहुंच गई।

33 साल पहले बेटे की मौत

33 साल पहले वर्ष 1992 में फौजा सिंह गांव ब्यास में घर के पास ही नेशनल हाईवे के किनारे अपने बड़े बेटे कुलदीप के लिए ढाबे का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण के दौरान दीवारों पर पानी का छिड़काव करने के दौरान शटरिंग गिर गई थी और इस हादसे में उनके बेटे कुलदीप की जान चली गई थी।

Fauja Singh Passed Away
Fauja Singh Passed Away

फौजा सिंह उस सदमे से धीरे-धीरे उबर गए, लेकिन उन्होंने बेटे की याद में उस ढाबे का निर्माण करवाया और फिर उसे किराये पर दे दिया। ढाबे का नाम कुलदीप वैष्णो ढाबा है। 114 साल की उम्र में भी फौजा सिंह रोज सैर के दौरान ढाबे का भी एक चक्कर लगाते थे।

बेटे की मौत के बाद दुखी थे

किस्मत का खेले देखें कि पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बजे एक सफेद रंग की कार ने फौजा सिंह को टक्कर मारी तब वह सड़क पार कर उसी ढाबे पर जा रहे थे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *