डेली संवाद, जालंधर। Fauja Singh News: Death of Legendary Marathoner Fauja Singh in Jalandhar of Punjab – पंजाब के जालंधर के 114 वर्ष के मैराथन धावक फौजा सिंह (Fauja Singh) को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों निवासी करतारपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस के मुताबिक आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने माना कि वह हादसे के समय गाड़ी में अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की तरफ जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में भी गाड़ी कैद हो गई थी, जिसके आधार पर जांच कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया था कि फॉर्च्यूनर (पीबी20-सी-7100) बलाचौर शहर के हरप्रीत के नाम पर रजिस्टर है।
तीन जगह बिकी फॉर्च्यूनर
जालंधर (Jalandhar) पुलिस ने उसके घर दबिश देकर पूछताछ की तो पता चला कि गाड़ी आगे तीन जगह सेल हुई है। इससे पहले एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मौके पर पहुंचकर जांच की और लोगों से पूछताछ की।
हादसे से ठीक पहले घटनास्थल से लुधियाना के सेवानिवृत्त डीएसपी भी कार लेकर निकले थे। पुलिस ने सोमवार को डीएसपी से भी पूछताछ की। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस आरोपित तक पहुंच गई।
#WATCH | Jalandhar, Punjab | SSP Rural Harvinder Singh Virk says, “Sardar Fauja Singh was a British marathon runner, whose age was about 114 years. His native village is Beas. It falls in the Jalandhar Rural District, and its police station is Adampur. Yesterday afternoon, around… pic.twitter.com/isByC0oEMW
— ANI (@ANI) July 16, 2025
33 साल पहले बेटे की मौत
33 साल पहले वर्ष 1992 में फौजा सिंह गांव ब्यास में घर के पास ही नेशनल हाईवे के किनारे अपने बड़े बेटे कुलदीप के लिए ढाबे का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण के दौरान दीवारों पर पानी का छिड़काव करने के दौरान शटरिंग गिर गई थी और इस हादसे में उनके बेटे कुलदीप की जान चली गई थी।
फौजा सिंह उस सदमे से धीरे-धीरे उबर गए, लेकिन उन्होंने बेटे की याद में उस ढाबे का निर्माण करवाया और फिर उसे किराये पर दे दिया। ढाबे का नाम कुलदीप वैष्णो ढाबा है। 114 साल की उम्र में भी फौजा सिंह रोज सैर के दौरान ढाबे का भी एक चक्कर लगाते थे।
बेटे की मौत के बाद दुखी थे
किस्मत का खेले देखें कि पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बजे एक सफेद रंग की कार ने फौजा सिंह को टक्कर मारी तब वह सड़क पार कर उसी ढाबे पर जा रहे थे।