डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: डर्मेटोलॉजी विभाग, डीएमसी एंड एच ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरियोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स (IADVL) – पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश राज्य शाखा के सहयोग से क्षेत्र में छह नि:शुल्क त्वचा जांच और जागरूकता शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। IADVL द्वारा पूरे क्षेत्र में कुल 32 शिविर आयोजित किए गए।
शिविर IADVL की एक बड़ी पहल का हिस्सा
यह शिविर IADVL की एक बड़ी पहल का हिस्सा थे, जिसका उद्देश्य एक ही दिन में सबसे अधिक त्वचा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर विश्व रिकॉर्ड बनाना था। देशभर में 600 से अधिक शिविर आयोजित किए गए। ये शिविर IADVL के अभियान “त्वचा स्वास्थ्य के बिना संपूर्ण स्वास्थ्य नहीं” की थीम पर आधारित थे, जिसका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य में त्वचा की देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ये शिविर डॉ. सुखजोत कौर (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, डर्मेटोलॉजी विभाग, डीएमसी एंड एच, एवं IADVL राज्य शाखा की अध्यक्ष) के नेतृत्व में आयोजित किए गए। उनके साथ डॉ. जसप्रीया संधू (एसोसिएट प्रोफेसर एवं राज्य शाखा की मानद सचिव) और डॉ. नवनीत कौर (असिस्टेंट प्रोफेसर एवं संयुक्त सचिव) शामिल थीं। इस टीम ने 300 से अधिक मरीजों की त्वचा संबंधी जांच की और ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं।
इस पहल का उद्देश्य केवल तत्काल त्वचा समस्याओं का समाधान करना नहीं था, बल्कि लोगों को सामान्य त्वचा रोगों, स्वच्छता और समय पर उपचार के महत्व के बारे में शिक्षित करना भी था। यह शिविर एक ऐसा मंच साबित हुए जहाँ आमजन को विशेषज्ञ सलाह और परामर्श सुलभ रूप में प्राप्त हुआ, जिससे समुदाय की स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिला।