डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने आज पंजाब (Punjab) के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) चंडीगढ़ ने पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। अब यह सामान्य के करीब पहुँच गया है। सबसे ज़्यादा तापमान गुरदासपुर में दर्ज किया गया है, जहाँ तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है। वहीं अमृतसर में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस महीने सामान्य से 1% अधिक है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, मानसा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।