डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर बाठ (Colonel Pushpinder Singh Baath) से मारपीट के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस केस की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी।
CBI करेगी जांच
मिली जानकारी के मुताबिक पुषपिंदर बाठ और उनके बेटे के साथ मार्च में पटियाला (Patiala) में हुई मारपीट के मामले को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को इस केस की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इससे पहले यह जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई थी, लेकिन अदालत ने माना कि यूटी पुलिस मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच करने में विफल रही। हाई कोर्ट (High Court) ने कहा कि यह मामला एक बड़े अधिकारी से मारपीट का है जिसकी जांच में गंभीरता नहीं बरती जा रही है।
आरोपियों को बचाने का किया जा रहा प्रयास
कोर्ट ने एसआईटी प्रमुख से कहा कि आप एक आईपीएस अधिकारी हैं और आपसे इस तरह की जांच की उम्मीद नहीं की जा रही थी। कर्नल के वकील ने कहा कि आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है।







