डेली संवाद, नई दिल्ली। Advisory for Iran Travel: ईरान (Iran) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने ईरान की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने एक ट्वीट के जरिए ईरान की यात्रा करने वाले भारतीयों को आगाह किया है।
यात्रा से पहले स्थिति पर ध्यान दे
दूतावास ने कहा है कि ‘पिछले कई हफ्तों में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान (Iran) की गैर-जरूरी यात्रा करने से पहले मौजूदा स्थिति पर ध्यानपूर्वक विचार करें।’
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके साथ ही आगे लिखा कि “उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर नजर रखें और भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी नवीनतम परामर्शों का पालन करें। जो भारतीय नागरिक पहले से ही ईरान में हैं और वहां से जाने के इच्छुक हैं, वे अभी उपलब्ध व्यावसायिक उड़ान और नौका सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।’
— India in Iran (@India_in_Iran) July 15, 2025
पाकिस्तान पहुंचने से पहले ही गायब
बता दे कि भारतीय दूतावास ने यह एडवाइजरी मई 2025 में ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के अपहरण के बाद जारी की है। ये सभी नागरिक पंजाब के रहने वाले थे और ईरान गए थे। लेकिन वे पाकिस्तान पहुंचने से पहले ही गायब हो गए। क्योंकि ईरान जाने का रास्ता पाकिस्तान से होकर जाता था।
लापता नागरिकों के रिश्तेदारों ने दावा किया कि उन सभी का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती की मांग की जा रही है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने आधिकारिक चेतावनी में कहा है, “अवैध ट्रैवल एजेंसियों” और “अनधिकृत व्यक्तियों” से सावधान रहें। ताकि आप ऐसी मुसीबतों में पड़ने से बच सकें।