डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: शहर में नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पैक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। खबर है कि नगर निगम कमिश्नर ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
लापरवाही बरतने के तहत कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम लुधियाना (Municipal Corporation Ludhiana) के बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह मांगट को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दे कि ये कार्रवाई अवैध निर्माणों को रोकने में असफल रहने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के तहत की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
स्थानीय सरकार विभाग की ओर से नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर के कार्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर यह निलंबन आदेश जारी किए गए हैं। इंस्पेक्टर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहे, जिसके कारण उन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है।