Punjab News: पंजाब में BJP नेता ने वेब चैनल संचालक को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो वायरल करने को मजबूर किया, FIR दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read
FIR

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गुरवीर सिंह गरचा (Gurvir Singh Garcha) के खिलाफ ब्लैकमेल और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि गरचा ने एक वेब चैनल संचालक को महिला पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के अश्लील वीडियो वायरल करने के लिए मजबूर किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

लुधियाना (Ludhana) के वेब चैनल संचालक सुशील मचान ने बताया कि गरचा उसका दोस्त था और वे अक्सर पक्खोवाल रोड स्थित उसके फार्म हाउस पर मिलते थे। करीब दो साल पहले गरचा ने मचान को अपनी एयर गन से हवा में गोलियां चलाने के लिए मजबूर किया और उसका वीडियो बना लिया। अब वह उसी वीडियो का इस्तेमाल कर मचान को ब्लैकमेल कर रहा है।

Gurvir Singh Garcha
Gurvir Singh Garcha

अश्लील वीडियो वायरल करने का दबाव

सुशील मचान ने पुलिस को बताया कि गरचा ने दावा किया कि उसके पास महिला पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो हैं। वह मचान पर दबाव बना रहा था कि वह अपने चैनल के जरिए ये वीडियो वायरल करे। जब मचान ने इनकार किया, तो गरचा ने उसे पुलिस केस में फंसाने और गैंगस्टरों से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

इसके अलावा, उसने वीडियो डिलीट करने के बदले पैसे भी मांगे। मॉडल टाउन थाने में गरचा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (2), 351 (2) और 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Blackmail
Blackmail

पहले भी ब्लैकमेल का केस

आपको बता दें कि गरचा 2023 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने युवा कांग्रेस नेता सर्वोत्तम सिंह उर्फ लकी संधू और उनकी महिला सहयोगी, एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में इस मामले में इन्फ्लुएंसर और लकी संधू को गिरफ्तार कर लिया गया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *