Punjab News: भाजपा ने जालंधर के पूर्व विधायक समेत तीन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें सभी के नाम

Daily Samvad
3 Min Read
BJP News

डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पंजाब (Punjab) के तीन बड़े नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इन तीनों नेताओं को तरनतारन (Tarn Taran) में उप चुनाव (By Election) करवाने की अहम भूमिका होगी। इन नेताओं को यह जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान ने सौंपी है। जिससे माना जा रहा है कि भाजपा पूरी ताकत के साथ उपचुनाव लड़ने का इरादा बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पंजाब (Punjab) के तरनतारन (Tarn Taran) में होने वाले उपचुनाव (By Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी (Surjit Kumar Jyani) को इंचार्ज नियुक्त किया है। जबकि जालंधर नार्थ के पूर्व विधायक और पूर्व सीपीएस केडी भंडारी (KD Bhandari) और पूर्व विधायक रवि करण सिंह काहलों (Ravi Karan Singh Kahlon)को सह-इंचार्ज नियुक्त किया है।

KD Bhandari BJP Jalandhar Punjab
KD Bhandari BJP Jalandhar Punjab

सोहल की मौत के बाद सीट खाली

हालांकि अभी तक पंजाब चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। लेकिन भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आफको बता दें कि तरनतारन विधानसभा की यह सीट विधायक कश्मीर सिंह सोहल की मौत के बाद खाली हुई थी। उनकी बीमारी की वजह से मौत हुई थी।

तरनतारन में होने वाले उपचुनाव इस बार काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि डिब्रूगढ़ की जेल में बंद खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी ने भी यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने थे। ऐसे में सभी पार्टियों के लिए यह एक चुनौती मानी जा रही है। अभी आने वाले दिनों में स्थिति साफ होगी कि पार्टी की तरफ से किसे उम्मीदवार घोषित किया जाता है।

Harmeet Singh Sandhu Join AAP
Harmeet Singh Sandhu Join AAP

हरमीत सिंह AAP में गए

शिरोमणि अकाली दल के हरमीत सिंह संधू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। तरनतारन में होने वाले चुनाव शिरोमणि अकाली दल के लिए इस बार चुनौती है। वैसे भी पार्टी का आधार कमजोर हुआ है। पार्टी के दिग्गज नेता हरमीत सिंह संधू ने अब आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।

साल 2022 में हुए चुनाव में उन्हें 39 हजार 347 वोट मिले थे, और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। जबकि AAP नेता कश्मीर सिंह सोहल ने 52 हजार 935 वोट जीतकर विधायक बने थे। 27 जून 2025 को उनका देहांत हो गया था।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *