Punjab News: पंजाब में 8 IPS अफसर बने स्पेशल DGP, नई नियुक्ति के आदेश, पढ़ें List

Daily Samvad
2 Min Read
DGP Gaurab Yadav and IPS Officers Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News IPS Officers Promotion and Posting Order Update: पंजाब में 8 आईपीएस (IPS) अफसरों को प्रमोट किया गया है। ये सभी अफसर अभ डीजीपी (DGP) रैंक के अधिकारी बन गए हैं। पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से नए 8 डीजीपी रैंक के अधिकारी बनाए गए हैं, जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

पंजाब (Punjab) पुलिस में प्रमोशन हुए हैं। इसमें नरेश कुमार को स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राम सिंह को स्पेशल डीजीपी टेक्निकल सपोर्ट सर्विसेज पंजाब, एसएस श्री वास्तव को स्पेशल डीजीपी सिक्योरिटी पंजाब, प्रवीन कुमार को स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस के अतिरिक्त स्पेशल डीजीपी कम चीफ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, और अनीता पुंज को स्पेशल डीजीपी कम डायरेक्टर एमआरएस पीपीए के पद पर नियुक्त किया गया है।

पढ़ें आर्डर की कॉपी

IPS List Punjab
IPS List Punjab

प्रमोशन के बाद ऑर्डर

पंजाब सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी रैंक पर प्रमोशन दिया है। यह सभी अधिकारी 1994 बैच के हैं। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जिन अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। वहीं, प्रमोट होने वाले अधिकारियों एक प्रवीन कुमार सिन्हा और अनीता पुंज पति पत्नी है।

इनके अलावा नरेश कुमार, राम सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव, वी. चंद्रशेखर, अमरदीप सिंह राय और नीरजा वी. का नाम शामिल हैं। वहीं, अब राज्य में डीजीपी पद पर कुल पदोन्नत अधिकारियों की संख्या 20 हो गई है।

Promotion
Promotion

एडीजीपी से डीजीपी बने

यह सभी आईपीएस अधिकारी मौजूदा समय में एडीजीपी रैंक पर तैनात हैं। नियमों के अनुसार, जो व्यक्ति पुलिस विभाग में आईपीएस रैंक पर 18, 25 और 30 साल से तैनात है, वह आईजी, एडीजीपी और डीजीपी के पदों पर प्रमोट हो सकता है। भारत सरकार के कार्मिक विभाग के प्रावधान और अधिसूचना के अनुसार, पंजाब में डीजीपी के दो स्वीकृत पद हैं















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *