डेली संवाद, मुंबई। Siddharth-Kiara Become Parents: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बी-टाउन के नए माता-पिता बन गए हैं। कियारा ने कल रात मुंबई के HN रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। कियारा (Kiara Advani) सोमवार को हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं, जहां उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है।
View this post on Instagram
पोस्ट में कपल ने लिखा है, ‘हमारे दिल भर…
कियारा आडवाणी और बेबी दोनों हेल्दी हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा की डिलीवरी अगस्त में होनी थी, जो अब जुलाई में हुई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बुधवार को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। एक पोस्ट में कपल ने लिखा है, ‘हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।’
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
फैंस इस खुशखबरी के बाद कपल की बेटी की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। शूटिंग के सेट पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी।
एक बेटी और एक बेटा चाहती हैं कियारा
ये एक इंटिमेट वेडिंग थी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के एक साल बाद फरवरी 2024 में कपल ने खूबसूरत अंदाज में गुड न्यूज शेयर की थी। कपल ने एक छोटे से सॉक्स की तस्वीर के साथ लिखा था, हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन गिफ्ट जल्द आ रहा है।
साल 2019 में फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशनल इवेंट में कियारा आडवाणी ने मां बनने पर बात की थी। उस समय उनकी शादी भी नहीं हुई थी। कोईमोई से बातचीत में कियारा ने कहा था कि वो चाहती हैं उन्हें एक बेटी और एक बेटा हो। उन्होंने कहा था, मैं इस लिए प्रेग्नेंट होना चाहती हूं, जिससे मैं जो चाहूं वो खा सकूं और भूल जाऊं। मुझे बस दो हेल्दी बच्चे चाहिए, जो भगवान मुझे तोहफे में दें। एक लड़का और एक लड़की हो।
कियारा ने छोड़ी थी डॉन 3
बताते चलें कि कियारा आडवाणी फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 (Don 3) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ नजर आने वाली थीं, हालांकि प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद कियारा ने फिल्म छोड़ दी थी। वो फिलहाल मेटरनिटी ब्रेक पर हैं।