डेली संवाद, देहरादून/मसूरी। Uttarakhand Weather News Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है। मूसलाधार बारिश से मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग एनएच 707ए पर लंढौर क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी के समीप पहाड़ी दरकने से मलवा पेड़ सहित सड़क पर आने से यातायात बाधित हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में नेशनल हाईवे की जेसीबी को सड़क पर आए मलवे को हटाने में एक घंटा लगा तब जाकर फिर से यातायात चालू हो सका। लगातार हो रही बरसात से अभी भी और भूस्खलन होने की संभावनाएं बनी हुई है।
बरसाती नाले खालों में उफान
एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि एनएच 707ए लक्षमणी पुरी के समीप बंद होने की सूचना पर तत्काल मौके पर जेसीबी को भेजा गया व एक घंटे के अंतराल में मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। दोपहर एक बजे से मसूरी में मूसलाधार बरसात हो रही है जिससे सभी बरसाती नाले खालों में उफान आ गया है।
सड़कों पर पानी के साथ मलवा, पत्थर और रेत बजरी जमा हो गयी है। पर्यटक होटलों में दुबके हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। मिली जानकारी के अनुसार समीप के कैम्पटी फॉल में बहुत ज्यादा पानी बढ गया है और पुलिस ने एहतियातन वहां के व्यापारियों को चौकन्ना रहने को कहा है। भट्टा फॉल में भी पानी बढ़ा हुआ है।
बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख मिचौनी जारी है। कहीं धूप खिलने के साथ ही हल्की बौछारें पड़ रही है तो कहीं घने बादलों का डेरा है और भारी बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी
शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। प्रदेश में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रात में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।