डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है। बुधवार को भारी बारिश के कारण बालटाल (Baltal) रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन होने से 8 तीर्थयात्री घायल हो गए।
अगले आदेश तक स्थगित
राजस्थान निवासी श्रद्धालु सोना बाई (55) को अचेत अवस्था में अपर रेलपथरी से बेस कैंप अस्पताल बालटाल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खराब मौसम के कारण, जम्मू से अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं गुरुवार को पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए तीर्थयात्रियों का कोई नया जत्था जम्मू से रवाना नहीं होगा। बालटाल मार्ग पर रेलवे ट्रैक के पास ज़ेड मोड़ पर, बारिश का पानी पहाड़ से मलबा लेकर तीर्थयात्रा मार्ग पर आ गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया।
8 तीर्थयात्री घायल
इस घटना में लगभग 8 तीर्थयात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल यात्रा के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने कल भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते भूस्खलन और भूस्खलन का भी खतरा है। इसी के चलते गुरुवार को अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू यात्री निवास से कोई जत्था रवाना नहीं होगा। मौसम ठीक होने पर प्रशासन तीर्थयात्रियों को यहाँ से रवाना करेगा।