डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मान सरकार राज्य भर में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।
ऑपरेशन जीवन ज्योत’ शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) के की सुरक्षा और पहचान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘ऑपरेशन जीवन ज्योत’ शुरू किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस ऑपरेशन के तहत संदिग्ध परिस्थितियों में भीख मांगने वाले बच्चों और उनके माता-पिता का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। यह निर्णय उन चिंताजनक घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें यह संदेह जताया गया है कि भीख मांगने वाले कई बच्चों का उनके साथ आने वाले पुरुष या महिला के साथ कोई जैविक संबंध नहीं होता है।
वहीं ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि इन बच्चों को मानव तस्करी के माध्यम से शहरों में लाया जा रहा है और उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर किया जा रहा है।