Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में ‘नशे से कैसे बचें’ और ‘सोशल मीडिया ट्रैप्स’ पर विशषण जागरूकता सत्र का किया आयोजन

Daily Samvad
3 Min Read
Innocent Hearts organised special awareness sessions

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा- एन इनिशिएटिव’ के तहत इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री गगनदीप सिंह घुम्मन (पीपीएस), इंस्पेक्टर अजैब सिंह (एसएचओ मॉडल टाउन) व सब इंस्पेक्टर सुश्री ट्विंकल ने विद्यार्थियों को नशे की खतरनाक हकीकत तथा सोशल मीडिया (Social Media) के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे की गिरफ़्त में जाने से रोकना और उनको सुरक्षित, स्वस्थ व जागरूक नागरिक बनाना था।

Innocent Hearts organised special awareness sessions
Innocent Hearts organised special awareness sessions

छात्रों को बताया कि कैसे ड्रग तस्कर सोशल मीडिया पे संपर्क करते?

श्री घुम्मन ने बताया कि नशे की लत अक्सर छोटे प्रयोगों से शुरू होती है, जो बाद में जानलेवा आदत बन जाती है। इससे न केवल उनकी सेहत खराब होती है बल्कि उनका भविष्य भी बर्बाद हो जाता है। ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वह विद्यालय से घर जाते समय सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने या पीने की वस्तु न लें। उन्होंने छात्रों को नशे की पहचान, उसके लक्षण और उससे उबरने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे ड्रग तस्कर सोशल मीडिया और अन्य साधनों के माध्यम से संपर्क करते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उन्हें ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को यकीन दिलाया कि पुलिस हमेशा उनके साथ है, उनकी हर समस्या का समाधान करेगी, आवश्यकता है तो उस समस्या को पुलिस तक पहुँचाने की। उन्होंने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए छात्रों को 112 व 1930 नंबरों पर डायल करने के लिए कहा। विद्यार्थियों ने भी खुलकर अपने सवाल पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने सरल और प्रभावित तरीके से उत्तर दिया। विद्यार्थियों में इस विषय को लेकर जागरूकता और सजगता स्पष्ट रूप से देखी गई।

विद्यार्थियों से की अपील

कार्यक्रम के अंत में श्री घुम्मन ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। और यदि किसी साथी को इसकी चपेट में देखें तो तुरंत माता-पिता या पुलिस को इसकी जानकारी अवश्य दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग युवाओं की सुरक्षा और भलाई के लिए हर समय तैयार है। अंत में प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा व वाइस प्रिंसिपल श्री अमित ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *