Jalandhar News: हर पार्टी को धरना देने का अधिकार है, लेकिन किसी के दफ्तर में घुसना गलत: राजिंदर बेरी

Mansi Jaiswal
1 Min Read
Every party has the right to protest, but entering someone's office is wrong- Beri

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज शिरोमणि अकाली दल बादल और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने कांग्रेस भवन (Congress Bawan) में घुसकर धरना देने की कोशिश की, यह बिल्कुल जघन्य कृत्य है।

Rajinder Beri Congress
Rajinder Beri Congress

किसी भी दफ्तर के अंदर ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं

धरना देना हर पार्टी का कर्तव्य है, लेकिन किसी भी दफ्तर के अंदर ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है। कांग्रेस भवन का मुख्य द्वार भी धक्का-मुक्की करके तोड़ दिया गया है। पुलिस प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

हमारी प्रशासन से मांग है कि इस तरह की बेअदबी से शहर का माहौल खराब हो सकता है। पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि किस सरकार में ये बेअदबी हुई है, ऐसे धरने देकर अकाली दल (Akali Dal) वाले खुद को जनता के प्रति सच्चा साबित नहीं कर सकते।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *