डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Punjab News: Saffron Residency Extension News – जालंधर कपूरथला रोड (Jalandhar Kapurthala Road) पर साइंस सिटी से आगे सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन में नियमों के विपरीत फ्लैट्स बनाकर बेचे जा रहे हैं। इसकी शिकायत जेडीए के प्रशासक से की गई, जिस पर नोटिस जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने दावा किया है कि कपूरथला में वडाला कलां पिंड स्थित रमाडा होटल के पास सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन में बड़ी अनियमितताएं बरती गई हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें पुडा के कुछ अफसर की भूमिका भी संदिग्ध है।
कम्युिनिटी सैंटर पर बना दिया रोड
जानकारी के मुताबिक कपूरथला में सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन को पुडा ने 2013 में पास किया था। यह कालोनी कुल 15 एकड़ में पास की गई है। इस कालोनी को डेवलेप करने में कालोनाइजर द्वारा कई तरह का वायलेशन किया गया, जिससे जेडीए ने नोटिस भेजा।
जेडीए ने भेजा नोटिस
जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी (जेडीए) द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया कि सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन में वायलेशन किया जा रहा है। इसमें कम्युनिटी सैंटर की जगह पर रोड बना दी गई है, जबकि अन्य तरह के कई वायलेशन किया गया है।
जेडीए ने इसकी जांच भी करवाई, जिसमें यह सही पाया गया। जिससे जेडीए ने सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन के मालिकों को तत्काल प्रभाव से वायलेशन दूर करने को कहा गया। बावजूद इसके सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन के मालिकों ने वहां फ्लैट बना डाला।
लेआउट में फ्लैट नहीं
आऱटीआई एक्टिविस्ट ने इसकी एक आरटीआई लगाई, जिसके जवाब में जेडीए ने कहा कि सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन में किसी तरह का कोई फ्लैट नहीं है। इस लेआउट में कालोनी का नक्शा पास किया गया है।
जिससे साफ जाहिर होता है कि सैफरान रेजीडेंसी (Saffron Residency) एक्सटेंशन पर जेडीए के कुछ अफसर मेहरबान हैं, जिससे लेआउट का वायलेशन कर वहां फ्लैट बनाए गए। इससे सरकार के खजाने को करारी चपत लगी है।
इस संबंध में सैफराइन रेजीडेंसी एक्सटेंशन के मालिकों का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं बताया। अगर सैफराइन रेजीडेंसी एक्सटेंशन के मालिक अपना पक्ष रखना चाहते हैं को 9888190945 पर WhatsApp कर सकते हैं।