Pretty Little Baby Singer Died: इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ सॉन्ग की सिंगर का निधन, करीबी मित्र ने दी जानकारी

Mansi Jaiswal
3 Min Read
'Pretty Little Baby' singer dies, aged 87

डेली संवाद, नई दिल्ली। Pretty Little Baby Singer Died: ‘स्टुपिड क्यूपिड'(Stupid Cupid), ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ (Pretty Little Baby) और ‘मामा’ (Mama) जैसे पॉपुलर हिट गानों के लिए मशहूर दिग्गज गायिका कोनी फ्रांसिस (Connie Francis) का निधन हो गया। वह 87 साल की थीं। उनके करीबी दोस्त रॉन रॉबर्ट्स ने 16 जुलाई को फेसबुक पर यह दुखद खबर साझा करते हुए उनके निधन की पुष्टि की।

करीबी मित्र ने दी जानकारी

फ्रांसिस के दोस्त और गायिका के लेबल कॉन्सेटा रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष रॉन रॉबर्ट्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”भारी मन और अत्यंत दुःख के साथ मैं आपको कल रात अपनी प्रिय मित्र कोनी फ्रांसिस के निधन की सूचना दे रहा हूं। मुझे पता है कि कोनी इस बात से सहमत होंगी कि उनके प्रशंसक इस दुखद समाचार को जानने वाले पहले लोगों में से हैं। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।”

क्या थी कोनी फ्रांसिस को दिक्कत?

सिंगर को कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने फॉलोवर्स को जानकारी दी थी कि उन्हें काफी ज्यादा दर्द है जिसके लिए वो कुछ टेस्ट करवा रही हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

एक्ट्रेस ने बताया कि ये इससे पहले हुए हिप ट्रीटमेंट की वजह से हो सकता है। हालांकि उनके निधन के असली कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। बता दें कि कोनी फ्रांसिस 1950 और 1960 के दशक में सबसे बड़ी पॉप आइकन में से एक थीं। वह बिलबोर्ड हॉट 100 में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली सोलो फीमेल आर्टिस्ट भी थीं।

singer

कोनी फ्रांसिस के गाए अन्य पॉपुलर गीत

1955 में एमजीएम रिकॉर्ड्स के साथ अनुबंध करने के बाद, फ्रांसिस को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन 1958 में उनकी सफल हिट, “हूज़ सॉरी नाउ?” ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उनके अन्य पॉपुलर गानों में ‘स्टुपिड क्यूपिड’,’लिपस्टिक ऑन योर कॉलर’, और ‘व्हेयर द बॉयज आर’ शामिल हैं।

पॉपुलर ट्रैक ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ को रिकॉर्ड करने के छह दशक बाद सोशल मीडिया पर ये गाना फिर से पॉपुलर हुआ और कुछ ही समय में, यह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट और वीडियो के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले गानों में से एक बन गया।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *