डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने लोगों को बड़ा झटका दिया है।
प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि मान सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि सरकार ने चुपचाप ये आदेश जारी कर दिए और नोटिफिकेशन भी जारी नहीं होने दी। यह प्रॉपर्टी टैक्स 1 अप्रैल, 2025 से बढ़ा दिया गया है।स्थानीय निकाय विभाग ने अपनी अधिसूचना में लिखा है कि केंद्र सरकार या बाजार से तय दर से 0.25 प्रतिशत अधिक कर्ज लेने के लिए यह टैक्स बढ़ाना जरूरी है।