डेली संवाद, पंजाब। ED Raid In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर साणे आ रही है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब (Punjab) के कई जिले और मुंबई (Mumbai) में बड़ी कार्रवाई की है।
चार जगहों पर ईडी की छापेमारी
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) जांच के तहत चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में कुल चार जगहों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पंजाब में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा नशीली दवाओं की अवैध बिक्री से संबंधित जांच के सिलसिले में की गई। बता दे कि ईडी (ED) ने यह जांच पंजाब पुलिस द्वारा डॉ. अमित बंसल और अन्य के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के आधार पर शुरू की थी।
दवाओं का हो रहा दुरुपयोग
जानकारी अनुसार अमित बंसल पंजाब भर में 22 निजी नशामुक्ति केंद्र चलाते हैं। इन निजी नशामुक्ति केंद्रों को रोगियों को नशा छुड़ाने के लिए BNX (Buprenorphine/Naloxone) जैसी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया है, लेकिन जांच से पता चला है कि इन दवाओं का दुरुपयोग हो रहा है।
ड्रग इंस्पेक्टर का भी नाम सामने आया
इसके साथ ही जांच में यह भी पाया गया है कि डॉ. अमित बंसल ने अपने नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से इन दवाओं को अवैध रूप से बेचा और इन संस्थानों का दुरुपयोग किया। वहीं इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर का नाम भी सामने आया है। जिसने दवाओं की चोरी और अवैध बिक्री को छिपाने के लिए झूठी जांच रिपोर्ट तैयार करके डॉ. बंसल की मदद की थी।
मनी लॉन्ड्रिंग का पर्दाफाश
इसके अलावा, रुसन फार्मा लिमिटेड नामक फार्मा कंपनी के ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है, जो BNX दवा बनाती है। ईडी (ED) की इस कार्रवाई को पंजाब में नशे के कारोबार को रोकने और चिकित्सा संस्थानों के नाम पर हो रही मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) का पर्दाफाश करने की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है।