डेली संवाद, छत्तीसगढ़। CG Liquor Scam: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी ने ये गिरफ्तारी की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा- ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।
घर की तलाशी के बाद चैतन्य गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, ED की टीम 3 वाहनों में चैतन्य के घर पहुंची और इस दौरान अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार, ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले में मिले नए सबूतों के आधार पर भिलाई शहर स्थित चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ली, जिसके बाद अब चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।
और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
इन…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।