CG Liquor Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, पंजाब कांग्रेस प्रभारी और पूर्व सीएम का बेटा गिरफ्तार

Muskan Dogra
3 Min Read
Arrested

डेली संवाद, छत्तीसगढ़। CG Liquor Scam: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी ने ये गिरफ्तारी की है।

Bhupesh Baghel Son Arrested
Bhupesh Baghel Son Arrested

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा- ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।

घर की तलाशी के बाद चैतन्य गिरफ्तार

Bhupesh Baghel Son Arrested
Bhupesh Baghel Son Arrested

जानकारी के मुताबिक, ED की टीम 3 वाहनों में चैतन्य के घर पहुंची और इस दौरान अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार, ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले में मिले नए सबूतों के आधार पर भिलाई शहर स्थित चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ली, जिसके बाद अब चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *