डेली संवाद, पटियाला। Holidays Cancelled: नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नगर निगम (Nagar Nigam) ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
स्कीम का लाभ उठाने की अपील
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला (Patiala) के मेयर कुंदन गोगिया और नगर निगम कमिश्नर परमवीर सिंह ने नागरिकों से पंजाब सरकार (Punjab Government) की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने बताया कि बिना पेनल्टी के संपत्ति कर जमा कराने की सुविधा के अंतर्गत नगर निगम ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि 31 जुलाई तक छुट्टी वाले दिन भी निगम कार्यालय खुला रहेगा।
छुट्टियों में भी जमा कर सकेंगे प्रॉपर्टी टैक्स
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो सप्ताह के कार्यदिवसों में अपने निजी कार्यों के चलते दफ्तर नहीं आ सकते। अब वे शनिवार, रविवार या अन्य छुट्टियों में भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकेंगे।






