डेली संवाद. मुंबई। Building Collapsed: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि तीन मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें कम से कम 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
तीन मंजिला चॉल अचानक जमींदोज
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई (Mumbai) के बांद्रा इलाके में भारत नगर की एक तीन मंजिला चॉल अचानक जमींदोज हो गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं अब तक 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार, इमारत में एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद इमारत के कुछ हिस्से अचानक ढह गए।
चॉल नंबर 37 पूरी तरह से ढही
हादसे की जगह पर आठ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए टीमें दिन-रात मेहनत कर रही हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चॉल नंबर 37 पूरी तरह से ढह गई।