डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कमाडा में विमान हाईजैक हो गया है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
प्लेन हाईजैक होने से मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) के वैंकूवर (Vancouver) हवाई अड्डे पर एक प्लेन हाईजैक होने से हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने इसके पीछे F-15 लड़ाकू विमान दौड़ा दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। प्लेन हाईजैक करने वाले शख्स की पहचान 39 वर्षीय शाहीर कासीम के रूप में की गई है। इस घटना को आतंकवादी हाईजैकिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, कासीम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक उड़ान प्रशिक्षक को धमकी देकर एक सेसना विमान पर कब्जा कर लिया था और फिर लगभग 64 किलोमीटर की उड़ान के बाद वैंकूवर पहुंचा।
हाईजैकर ने खुद को बताया अल्लाह का दूत
कहा जा रहा है कि हाईजैकर ने खुद को “अल्लाह का दूत” और “मसीहा” बताया, दावा किया कि उसे मानवता को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए भेजा गया है। उसने कहा कि “फरिश्ता जिब्राइल मेरे सामने आए और अल्लाह का संदेश दिया।”






