Prashant Kishor: प्रशांत किशोर के साथ धक्का मुक्की, सीने में लगी गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

Daily Samvad
2 Min Read
Prashant Kishor

डेली संवाद, आरा (बिहार)। Prashant Kishor Bihar News Update: बिहार (Bihar Election) में चुनावी सरगर्मी पूरे शबाब पर है। इस दौरान एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे जनसुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के मुखिया प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को गंभीर चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए तत्काल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

बिहार (Bihar) के आरा (Aara) के रमना मैदान वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को बदलाव यात्रा के क्रम में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) गंभीर रूप चोटिल हो गए। मैदान के बाहर वाहन से उतरने समय उनसे मिलने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई और धक्का-मुक्की होने लगी।

Prashant Kishor
Prashant Kishor

सीने में लगी गंभीर चोट

इसी में एक वाहन के खुले दरवाजे से उनके सीने पर गंभीर रूप से चोट लग गई। उन्हें सभा में भाषण देने साढ़े तीन बजे आना था, लेकिन वे छह बजे पहुंचे। चोट लगने के बाद उनको पसली में गंभीर दर्द का अनुभव हुआ और बिना सभा को संबोधित किए ही उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

निजी अस्पताल में भर्ती

फिलहाल, मंच से कहा गया कि वे जल्द ही सभा को संबोधित करने आएंगे। इधर, वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में असमंजस की स्थिति है। शहर के निजी अस्पताल में सीटी स्कैन और प्राथमिक इलाज के बाद प्रशांत किशोर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। प्रशांत किशोर को फर्स्ट एड देने वाले डॉ. विजय गुप्ता ने बताया की सीटी स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल है। दो-तीन दिन आराम के बाद स्वस्थ हो जाएंगे। फिलहाल, वे पटना रवाना हो गए हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *