डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। विभाग ने अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है।
पूरे पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना
उत्तर भारत में मौसम खराब बना रहेगा। बता दे कि इस समय चंडीगढ़ और पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आज शाम से पूरे पंजाब (Punjab) में भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फाजिल्का, मुक्तसर और बठिंडा में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही विभाग ने 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
जालंधर में भारी बारिश
पंजाब के फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और जालंधर में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है।