डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी (Shri Guru Harkrishna Sahib Ji) का प्रकाशोत्सव मनाया। विद्यार्थियों ने मधुर शबद गायन किया जिससे पूरा वातावरण शांतिमय हो गया।
कड़ाह प्रसाद का आदरपूर्वक भोग लगाया गया
शिक्षकों ने गुरु जी की बाणी और साखी का पाठ किया तथा विद्यार्थियों को उनके गहन अर्थ और आध्यात्मिक महत्त्व समझाया। कार्यक्रम के अंत में, कड़ाह प्रसाद का आदरपूर्वक भोग लगाया गया और सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों में वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
तत्पश्चात स्टाफ और प्रधानाचार्य द्वारा सामूहिक अरदास की गई और विद्यालय की निरंतर समृद्धि और सफलता की कामना की गई। इस अवसर पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने गुरु साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनकी बाणी पढ़कर विद्यार्थियों को गुरु साहिब जी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।