डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले जालंधर वेस्ट के विधायक तथा पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज अपने कार्यालय बस्ती नौ में 54 स्वीकृत पेंशन पत्र बांटे, जिसमें बुढ़ापा, विधवा,अपंग तथा आश्रित बच्चों के लाभार्थी शामिल हैं श्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने बता कि इन सभी की पेंशनों की स्वीकृति मिल चुकी है तथा इनको अगले एक दो महीनों में पेंशन आनी शुरू हो जाएगी।
पंजाब में बिजली हर महीने 300 युनिट माफ
श्री भगत ने कहा कि अब इनके पास अपना जीवन यापन करने योग्य पैसे पंजाब सरकार (Punjab Govt) देगी, उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली हर महीने 300 युनिट माफ है वहीं हर तीन महीने बाद मुफ्त गेंहू भी मिल जाता है इसलिए इन लोगों को किसी का आश्रय नहीं लेना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने कहा कि यह बुजुर्ग भी प्रेम व स्नेह के भूखे हैं तथा सम्मान सहित जीवन जीने के अधिकारी हैं। इस अवसर पर जिला प्रैस इंचार्ज संजीव भगत, मोनू भगत, बलविंदर कुमार,पृथ्वी कैले तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।







