डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: स्कूलों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने स्कूलों को सख्त आदेश जारी किए है।
18 जुलाई 2025 से शुरुआत
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा में विद्यार्थी श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ करेंगे। इसकी शुरुआत 18 जुलाई 2025 से हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत, हरियाणा के सभी स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों के पाठ से शुरू होगी। आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल से शुभारंभ
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों (सरकारी और निजी) में प्रार्थना सभाओं में गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल, भिवानी से इसका औपचारिक शुभारंभ किया।