डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) को मिले धमकी भरे ईमेल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।
तमिलनाडु से दो आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने धमकी भरे ईमेल भेजने वाले आरोपी की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
हालांकि पंजाब सरकार या पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों से तमिलनाडु में जांच टीमें सक्रिय थीं और लिंक तलाश रही थीं।
धमकी भरे मिल चुके 5 E-Mail
कुछ ही देर में अमृतसर पुलिस की ओर से इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है। बता दें कि अब तक एस.जी.पी.सी. को धमकी भरे 5 E-Mail मिल चुके थे, जिनमें RDX धमाके करने की बात कही गई थी।